भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज शाम, जानिये किन मुद्दों पर होगी चर्चा, पढ़ें पूरा अपडेट
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति की बुधवार शाम को बैठक होगी जिसमें आगामी राज्य विधानसभा चुनावों पर चर्चा की जाएगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति की बुधवार शाम को बैठक होगी जिसमें आगामी राज्य विधानसभा चुनावों पर चर्चा की जाएगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीईसी के सदस्य इस बैठक में चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे, जमीनी रिपोर्ट साझा करेंगे और उम्मीदवारों के चयन सहित पार्टी की रणनीति पर विचार-विमर्श करेंगे।
सीईसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
बिहार में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को लेकर भाजपा ने सीएम नीतीश को लिया निशाने पर, जानिये क्या कहा
सीईसी की बैठक आयोजित करने का पार्टी का निर्णय आम तौर पर चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद ही होता है। ऐसे में अभी इस बैठक का आयोजन इस बात को रेखांकित करता है कि पांच राज्यों के चुनाव भाजपा के लिए कितना महत्व रखते हैं।
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले राज्य विधानसभा चुनावों का यह अंतिम दौर होगा।
सूत्रों ने कहा कि यह बैठक बुलाया जाना इस बात का भी संकेत है कि राज्यों के चुनाव प्रचार अभियान में केंद्रीय नेतृत्व की अधिक भागीदारी हो सकती है।
यह भी पढ़ें |
त्रिपुरा में वामपंथियों के लिए बंद हुए रास्ते: उपचुनाव नतीजों पर बोली भाजपा
पांच राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में नवंबर-दिसंबर में चुनाव होने की उम्मीद है।
भाजपा केवल मध्य प्रदेश में सत्ता में है और राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार है जबकि तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की सरकार है।