Kangana Ranaut ने लिया यूटर्न, VIDEO जारी कर मांगी माफी, जानिये वजह
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने केंद्र सरकार द्वारा निरस्त किए गए 3 कृषि कानूनों को वापस लाने की मांग को लेकर यू-टर्न लेते हुए माफी मांगी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: भाजपा सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut)ने केंद्र सरकार द्वारा निरस्त किए गए 3 कृषि कानूनों (Farm laws) को वापस लाने की मांग को लेकर यू-टर्न लिया है।
उन्होंने अपने इस बयान के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए माफी भी मांगी है। दरअसल, कंगना द्वारा कृषि कानूनों को दिए गए बयान के बाद जमकर बवाल हो गया था। विपक्षी नेता कंगना के इस बयान को लेकर लगातार भाजपा पर हमला बोल रहे थे।
भाजपा ने बनाई थी दूरी
यह भी पढ़ें |
Mandi: ब्ला-ब्ला ऐप से सवारी उठाने वाली 3 कारों के कटे चालान
हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024) से ठीक पहले कंगना के इस बयान से भाजपा की हो रही किरकरी के बीच पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर केंद्र सरकार के जरिए वापस लिए गए कृषि बिलों पर भाजपा सांसद कंगना रनौत का बयान वायरल हो रहा है। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह बयान उनका निजी बयान है। कंगना रनौत भाजपा की ओर से ऐसा बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं और यह कृषि बिलों पर भाजपा के दृष्टिकोण को नहीं दर्शाता है। हम इस बयान को अस्वीकार करते हैं।"
कंगना ने बताया अपना निजी विचार
कंगना ने गौरव भाटिया की विडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा, "बिल्कुल, किसान कानूनों पर मेरे विचार निजी हैं और वे उन विधेयकों पर पार्टी के रुख का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं, धन्यवाद।"
कंगना ने विडियो शेयर कर मांगी माफी
कंगना ने इसके बाद एक्स पर एक विडियो साझा करते हुए कहा, "वह कृषि कानूनों पर भाजपा के साथ खड़ी हैं, अगर किसी को उनके बयान से ठेस पहुंची है तो वह खेद जताती हैं और अपने शब्द वापस लेती हैं। पिछले कुछ दिनों में मीडिया ने मुझसे कृषि कानूनों को लेकर कई सवाल किए और मैंने ये सुझाव दिया कि किसानों को तीनों कृषि कानूनों को वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से निवेदन करना चाहिए। मेरी इस बात से बहुत सारे लोगों को निराशा हुई।
यह भी पढ़ें |
कंगना रनौत शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल
कंगना ने आगे कहा, "जब कृषि कानूनों को लागू किया गया था तो हम बहुत सारे लोगों ने उसका समर्थन किया था। लेकिन बड़ी ही संवेदनशीलता और सहानुभूति से हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिए थे। ऐसे में हम सब कार्यकर्ताओं का कर्तव्य बनता है कि हम उनके शब्दों की गरिमा रखें।"
कंगना ने कुछ ऐसा दिया था बयान
बता दें कि कंगना ने हिमाचल प्रदेश के अपने लोकसभा क्षेत्र मंडी (Mandi) में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था, "जिन कृषि कानूनों को निरस्त किया गया है, उन्हें वापस लाया जाना चाहिए। मुझे लगता है कि यह विवादास्पद हो सकता है। किसानों के हित में कानूनों को वापस लाया जाना चाहिए। किसानों को खुद इसकी मांग करनी चाहिए ताकि उनकी समृद्धि में कोई बाधा न आए।"