बलौदाबाजार में सीमेंट कारखाने में विस्फोट, तीन मजदूरों की मौत

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में मंगलवार को एक सीमेंट कारखाने में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कारखाने में विस्फोट (फाइल)
कारखाने में विस्फोट (फाइल)


बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में मंगलवार को एक सीमेंट कारखाने में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिरमी इलाके स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट के कारखाने में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से लकेश कुमार गायकवाड़ (21), शत्रुहन लाल वर्मा (27) और उमेश कुमार वर्मा (26) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि तीनों संविदा कर्मी थे।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत

उन्होंने बताया कि कारखाने में आज जब मजदूर काम कर रहे थे तब अचानक ऑक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट हो गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारणों के संबंध में जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें | Crime In Chhattisgarh: दो गुटों के मध्य संघर्ष में दो लोगों की मौत, 18 गिरफ्तार

 










संबंधित समाचार