महराजगंज: रक्त दान शिविर का आयोजन कर लोगों को बताया महादान का महत्व
राष्ट्रीय सेवा योजना और जिला ब्लड बैंक महराजगंज के संयुक्त तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन में किया गया। पढिये पूरी खबर..
फरेन्दा (महराजगंज): लाल बहादुर शास्त्री स्मारक पीजी कॉलेज में सिद्धार्थ विश्विद्यालय के कुलपति के आह्वान पर बुधवार को यहां एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया और लोगों को रक्तदान के लिये प्रेरित किया। इस मौके पर वहां उपस्थित लोगों को रक्त दान के रूप में महादान का महत्व भी समझाया गया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: महिला ने दिया बिना कान वाले बच्चे को जन्म, देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
फरेन्दा में स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्मारक पीजी कॉलेज द्वारा इस रक्तदान शिविर का आयोजन जिला ब्लड बैंक में किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना और जिला ब्लड बैंक महराजगंज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में कई गणमान्य लोगों ने भी शिरकत की।
यह भी पढ़ें |
24 घंटे के अंदर डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बंपर असर.. छेड़छाड़ के आरोपी अय्याश टीचर पर पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज
इस मौके पर आयोजित जागरुकता कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर बलराम भट्ट ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में फरेंदा विधानसभा के विधायक बजरंग बहादुर सिंह रहे।