चाय की दुकान पर खूनी लड़ाई, तीन दोस्तों के झगड़े में युवक की मौत, दो घायल, जानिये पूरा विवाद

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के पालघर जिले में चाय की एक दुकान पर तीन दोस्तों के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया जिसमें एक की कथित रूप से मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

चाय की दुकान पर तीन दोस्तों के बीच झगड़े में एक की मौत
चाय की दुकान पर तीन दोस्तों के बीच झगड़े में एक की मौत


पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में चाय की एक दुकान पर तीन दोस्तों के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया जिसमें एक की कथित रूप से मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सहायक पुलिस आयुक्त चंद्रकांत जाधव ने संवाददाताओं को बताया कि घटना । उन्होंने कहा कि इस दौरान नालासोपारा इलाके में चाय की एक दुकान पर विस्फोट की आवाज सुनी गयी और फिर आग लग गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चाय की दुकान पर क्या हुआ था क्योंकि घटना के दौरान दुकान के शटर बंद थे।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान रौनक तिवारी (27) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें | Maharashtra: पालघर में रंजिश के कारण व्यक्ति पर हमला, हत्या के प्रयास के आरोप में तीन गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि दुकान के अंदर आग लगने की सूचना के बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई।

उन्होंने कहा कि दमकल कर्मियों को दुकान के अंदर एक शव मिला।

अधिकारी ने बताया कि दुकान में खून के निशान और कुछ ऐसे संकेत मिले हैं जिनसे लगता है कि झगड़े में लोहे के पाइप का इस्तेमाल किया गया होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें तीनों के बीच झगड़े के दौरान विस्फोट होने का संदेह है क्योंकि एक गैस पाइप भी टूटा हुआ मिला है।

यह भी पढ़ें | मादक पदार्थों की तस्करी जोरों पर, लाखों रुपये की मेफेड्रोन और चरस बरमाद, दो गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।










संबंधित समाचार