बीएमसी देवनागरी साइनबोर्ड नहीं लगाने पर दुकानों, होटलों के खिलाफ करेगी कार्रवाई

डीएन ब्यूरो

महानगरपालिका (बीएमसी) ने कहा है कि देवनागरी लिपि में नाम के साथ साइनबोर्ड नहीं लगाने वाले दुकानों , होटलों एवं अन्य व्यवासायिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ वह मंगलवार से कार्रवाई शुरू करेगी। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बीएमसी देवनागरी साइनबोर्ड
बीएमसी देवनागरी साइनबोर्ड


मुंबई: बीएमसी ने कहा है कि देवनागरी लिपि में नाम के साथ साइनबोर्ड नहीं लगाने वाले दुकानों , होटलों एवं अन्य व्यवासायिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ वह मंगलवार से कार्रवाई शुरू करेगी।

बीएमसी ने एक बयान में कहा कि उसके प्रशासक आई.एस. चहल ने एक बैठक की और अधिकारियों को उच्चतम न्यायालय के इस निर्देश का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा कि (अन्य लिपि के अलावा) देवनागरी में भी दुकानों, संस्थानों और होटलों के नाम होने चाहिए।

यह भी पढ़ें | VIDEO: बीएमसी टीम ने अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा को किया सैनिटाइज, अभिषेक बच्चन का किया धन्यवाद

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शीर्ष अदालत ने 25 नवंबर तक देवनागरी बोर्ड लगाने का समय दिया था लेकिन बयान के अनुसार नगर निकाय 28 नवंबर से कार्रवाई शुरू करेगा।

 

यह भी पढ़ें | बंबई हाई कोर्ट का BMC को बड़ा निर्देश, जानें पूरा मामला










संबंधित समाचार