BMW ने भारत में Z4 Roadster का न्यू वेरिएंट उतारा, जानिये ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

वाहन कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया ने देश में जेड4 रोडस्टर का नया संस्करण पेश किया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि इसकी शोरूम कीमत 89.3 लाख रुपये है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

BMW ने भारत में Z4 Roadster का न्यू वेरिएंट उतारा
BMW ने भारत में Z4 Roadster का न्यू वेरिएंट उतारा


नयी दिल्ली: वाहन कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया ने देश में जेड4 रोडस्टर का नया संस्करण पेश किया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि इसकी शोरूम कीमत 89.3 लाख रुपये है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह मॉडल पूरी तरह कंपनी के मूल देश जर्मनी से आयातित है।

यह भी पढ़ें | कपिल सिब्बल ने पहलवानों के प्रदर्शन के बीच उठाया ये बड़ा मुद्दा, जानिये क्या कहा

तीन लीटर छह सिलेंडर वाले पेट्रोल इंजन वाला यह मॉडल 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति सिर्फ 4.5 सेकंड में पकड़ लेगा।

कंपनी ने बताया कि जेड4 रोडस्टर में एक्टिव पार्क असिस्टेड कंट्रोल (पीडीसी), रियर व्यू कैमरा पार्किंग सुविधा और ड्राइविंग असिस्टेंट समेत अन्य खूबियां जोड़ी गई हैं।

यह भी पढ़ें | किआ इंडिया को 2023 में बिक्री में 10 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद










संबंधित समाचार