4 माह से नहीं हुई बोर्ड की बैठक, सभासद नाराज, जानें अपडेट

डीएन संवाददाता

बोर्ड की बैठक नहीं होने पर सभासदों ने नगर पंचायत आनंदनगर की ईओ से मुलाकात की। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सभासदों ने ईओ से मुलाकात की
सभासदों ने ईओ से मुलाकात की


फरेंदा(महराजगंज):  बोर्ड की बैठक न होने पर सभासदों ने ईओ से मुलाकात की। सभासदों कहा कि जल्द से जल्द बोर्ड की बैठक बुलाई जाए। 

यह भी पढ़ें | UP News: बोर्ड बैठक न होने से नगर पंचायत आनंदनगर के विकास कार्य ठप्प, अध्यक्ष-सभासदों में ठनी

नाराज सभासद 
नगर पंचायत आनंदनगर के नाराज सभासद अधिशासी अधिकारी पूजा सिंह परिहार से मिले। सभासदों ने कहा नगर के विकास काम ठप चल रहे हैं, नगर पंचायत में मनमानी चल रहा है, सफाई व्यवस्था व पेयजल व्यवस्था भी अस्तव्यस्त है। बोर्ड की बैठक चार माह पूर्व बुलाई गई उसके बाद फिर बैठक ही नहीं हुई। जिस कारण नगर के विकास काम ठप चल रहे हैं। 
सभासदों ने अधिशासी अधिकारी पूजा सिंह परिहार से कहा एक जल्द से जल्द बोर्ड की बैठक बुलाया जाना आवश्यक है नही तो मार्च में आचार संहिता लागू हो जाने से बैठक नहीं हो पाएगी।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर सभासद अजय जायसवाल, विशाल जायसवाल,सावर यादव, गोरख प्रसाद, कैलाश यादव, मिथलेश पासवान समेत अन्य सभासद मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | नगर पंचायत आनंदनगर में हड़ताल, अध्यक्ष के हस्ताक्षर पर रुका कर्मचारियों का दो माह का वेतन










संबंधित समाचार