Bihar Boat Capsized: बिहार में सरयू नदी में पलटी नाव, दो महिलाओं की मौत, पांच लोग लापता
छपरा बिहार के सारण जिले में बुधवार शाम को सरयू नदी में एक नाव के पलट जाने से दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि पांच अन्य व्यक्ति लापता हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
छपरा: बिहार के सारण जिले में बुधवार शाम को सरयू नदी में एक नाव के पलट जाने से दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि पांच अन्य व्यक्ति लापता हैं।
सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि घटना बुधवार शाम करीब 6.30 बजे हुई जब 18 लोगों को ले जा रही एक नाव मांझी प्रखंड अंतर्गत मटियार घाट के पास सरयू नदी में पलट गई।
यह भी पढ़ें |
देवरिया: सरयू में नाव पलटने से पांच लोगों की मौत, सीएम योगी ने की 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा
उन्होंने कहा कि दो महिलाओं के शव नदी से बाहर निकाल लिए गए हैं। मृतकों की पहचान फूल कुमारी और छठिया देवी के रूप में की गई है। दोनों मटियार गांव से थीं।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस हादसे में लापता पांच लोगों की तलाश की जा रही है ।
यह भी पढ़ें |
बहराइच: सरयू नदी में नाव पलटने से छह लोगों की मौत, कई लापता
उन्होंने बताया कि नौका पर सवार अन्य व्यक्ति तैरकर सुरक्षित नदी से बाहर निकल आए थे।