फतेहपुर: लापता युवक का शव जंगल में सूखे पड़े कुएं से हुआ बरामद

डीएन संवाददाता

फतेहपुर के असोथर थाना क्षेत्र के विधातीपुर नगर पंचायत असोथर गांव का रहने वाला महेंद्र कुमार उर्फ छोटू रैदास उम्र 28 वर्ष पुत्र सुरेश कुमार का शव सूखे कुएं से बरामद हुआ। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा


फतेहपुर(fatehpur): असोथर थाना क्षेत्र के विधातीपुर नगर पंचायत असोथर गांव के रहने वाले युवक का शव सूखे कुएं से बरामद हुआ। कुएं में शव मिलने की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विधातीपुर गांव निवासी महेंद्र कुमार उर्फ छोटू रैदास मुम्बई में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता था। बीतें चार दिन पूर्व वह मुम्बई से अपने गांव के लिए निकला था।

दो जनवरी को युवक की परिजनों से फोन पर बात हुई थी। उस दौरान युवक ने कुछ ही घंटों में घर पहुंचने की बात कही थी। लेकिन इसके बाद युवक देर रात तक घर नहीं पहुंचा। युवक के घर न पहुंचने पर परिजनों ने युवक की खोजबीन शुरू की।

इस दौरान दो दिन तक युवक का कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद परिजनों ने थरियांव पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए क्षेत्र के ही रहने वाली एक युवती के परिजनों पर युवक के गायब करने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: नाबालिग के घर मिलने पहुंचे कांग्रेसी, न्याय के लिए दिया भरोसा

तहरीर के बाद पुलिस ने मुकादमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी थी। रविवार की दोपहर थरियांव थाना क्षेत्र के थरियांव गांव के समीप मलांव मार्ग पर बने एक मंदिर के समीप एक बैग बरामद हुआ जो महेंद्र का था। इसके बाद युवक की तलाश आस पड़ोस में तेज कर दी गई।

कुछ ही दूरी पर जंगल में सूखे पड़े एक कुएं में महेंद्र का शव पड़ा मिला। थोड़ी देर बाद मामले के जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकल पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

युवक के परिजनों ने युवती के परिजनों पर युवक की हत्या कर शव को कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है।

वहीं पुलिस ने पूरे मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है और कड़ाई से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें | Accident in UP: फतेहपुर में लापता बच्चे का शव बरामद, इलाके में सनसनी

बताया जा रहा हैं युवक का थरियाव थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग के चलते दोनों कई बार घर से फरार भी हुए थे। इसके बाद परिजन युवती को लेकर घर वापस चले आए थे।

घटना से एक दिन पूर्व युवक युवती के परिजनों के साथ देखा भी गया था। जिसकी चर्चा ग्रामीणों के बीच हो रही है। वहीं युवक की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वायरल वीडियो में युवती शादीशुदा दिख रही है।










संबंधित समाचार