Agneepath Scheme: बोकारो में अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली युवा न्याय यात्रा
झारखंड में बोकारो में कांग्रेस ने गुरुवार को अग्निपथ योजना के विरोध में युवा न्याय यात्रा निकाली। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
बोकारो: झारखंड में बोकारो में कांग्रेस ने गुरुवार को अग्निपथ योजना के विरोध में युवा न्याय यात्रा निकाली।
कांग्रेस नेता विक्की कुमार के नेतृत्व में यहां के धर्मशाला मोड़ से जिला समाहरणालय तक न्याय यात्रा निकाल कर पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ में नारेबाजी की और कहा कि केंद्र सरकार देश के बेरोजगार युवकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। इस तरह की योजना की स्वीकृति देकर सेना के नौजवानों के मनोबल तोड़ने का काम किया जा रहा है ।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि सेना में वन रैंक वन पेंशन , ग्रेच्युटी, स्वास्थ्य की सुविधा सहित अन्य सुविधाएं कर्मियों को उपलब्ध थी लेकिन इसे सरकार समाप्त करना चाह रही है । यह देश के लिए भी खतरा है । उन्होंंने लोगों से केंद्र की इस योजना को समाप्त कराने के लिए एकजुट होने की अपील की।
सं. सतीश (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
राहुल गांधी ने कहा-झारखंड सरकार सभी लोगों के हित में काम करेगी