कंगना रनौत पर ट्विटर ने लिया एक्शन, ममता बनर्जी पर टिप्पणी के बाद अकाउंट सस्पेंड
पश्चिम बंगाल में हुए चुनाव को लेकर कंगना रनौत को ममता बनर्जी पर टिप्पणी करनी भारी पड़ गई। ट्विटर ने कड़ा एक्शन लेते हुए कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया है।पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद ममता बनर्जी को लेकर ट्विटर पर टिप्पणी करना भारी पड़ा। ट्विटर ने सख्त एक्शन लेते मंगलवार को कंगना रनौत का अकाउंट सस्पेंड कर दिया है। कंगना ने ममता बनर्जी को ट्वीट कर आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था।
BIG NEWS: Kangana Ranaut's Twitter account suspended by Twitter. @DynamiteNews_
यह भी पढ़ें | झांसी की रानी के रूप में कंगना ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े रिकॉर्ड
— Manoj Tibrewal Aakash (@Manoj_Tibrewal) May 4, 2021
बंगाल विधान सभा के चुनाव परिणाम आने के बाद ममता बनर्जी को लेकर कंगना रनौत ने ट्विटर पर कुछ टिप्पणियां की थी, माना जा रहा है कि जिस पर एक्शन लेते हुए कंगना के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है। ममता बनर्जी को लेकर की टिप्पणी को लेकर यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रयाएं दे रहे थे। कई लोग ट्विटर पर कंगना को बुरा-भला कह रहे थे।
कंगना ने बंगाल चुनाव को लेकर अपने एक हालिये ट्वीट में लिखा, मैं गलत थी, वह रावण नहीं है। वह तो सबसे अच्छा राजा था दुनिया में सबसे अच्छा देश बनाया, महान ऐडमिनिस्ट्रेटर था, विद्वान था और वीणा बजाने वाला और अपनी प्रजा का राजा था, वह तो खून की प्यासी राक्षसी ताड़का है। जिन लोगों ने उनके लिए वोट किया, खून से तुम्हारे हाथ भी सने हैं।
यह भी पढ़ें |
कंगना की फिल्म 'धाकड़' का पहला पोस्टर आया सामने, हाथ में बंदूक लिए खड़ी हैं रिवॉलवर रानी
ट्विटर पर लगातार ऐक्टिव रहने और हर छोटे-बड़े मुद्दे पर बेबाक राय रखने वाली कंगना ने हाल के दिनों में बंगाल चुनाव को लेकर कई ट्विट किये थे। कई बार उन्होंने ममता बनर्जी पर अप्रत्यक्ष रूप से कई गंभीर टिप्पणियां की। माना जा रहा है कि इन्हीं सबके मद्देनजर ट्विटर ने कंगना का अकाउंट सस्पेंड किया।