'दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड' से सम्मानित हुई रवीना टंडन

डीएन संवाददाता

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन को बीते कल मुंबई में 'दादासाहेब फाल्के अकादमी अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया।

रवीना टंडन
रवीना टंडन


मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन को बीते कल 'दादासाहेब फाल्के अकादमी अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया। बता दें कि उन्हें ये अवॉर्ड उनकी फिल्म 'मातृ' में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए दिया गया है।

यह भी पढ़ें | 'दादा साहेब फाल्के'अवार्ड से सम्मानित की जाएंगी ‘देसी गर्ल’

वैसे तो फिल्म 'मातृ' को दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया लेकिन क्रिटिक्स से फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले थे। इस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई थी। उन्हें इस दमदार अदाकारी के लिए 'दादासाहेब फाल्के अकादमी अवॉर्ड' से नवाजा गया है।

यह भी पढ़ें | लंबे समय के बाद इस फिल्म में नज़र आएंगी उर्मिला मातोंडकर

रवीना

रवीना को मातृ में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट क्रिटिक अवॉर्ड दिया गया। ये अवॉर्ड उन्हें बीते कल मुंबई में हुए दादासाहेब फाल्के की 148वीं जयंती के मौके पर दिया गया। स मौके पर रवीना ने कहा कि उन्हें पता नहीं था कि उन्हें ये अवॉर्ड मिलने वाला है। साथ ही रवीना ने कहा कि 'मुझे खुशी है कि मैंने कमबैक के लिए सही फिल्म का इंतजार किया। सभी ने मेरे काम की तारीफ की है।'बता दें कि रवीना के अलावा प्रियंका चोपड़ा, अनुपम खेर और अनिल कपूर भी इस अवॉर्ड समारोह में सम्मानित किए गए। प्रियंका को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए ये अवॉर्ड दिया गया।










संबंधित समाचार