लंबी बीमारी के बाद बॉलीवुड एक्‍ट्रेस शम्‍मी आंटी का निधन

डीएन ब्यूरो

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस शम्‍मी आंटी का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को निधन हो गया। वो 89 साल की थी। एक्‍ट्रेस शम्‍मी का असली नाम नरगिस रबाड़ी था।

 नरगिस रबाड़ी (फाइल फोटो)
नरगिस रबाड़ी (फाइल फोटो)


मुंबई: लंबी बीमारी के बाद बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस शम्मी आंटी का मंगलवार को निधन हो गया। शम्मी आंटी का असली नाम नरगिस रबाड़ी  था। वो 89 साल की थी।

बता दें कि शम्मी आंटी  ने 200 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया था, इसके साथ वो टीवी सीरियल में भी नजर आ चुकी है। टीवी का उनका चर्चित शो 'देख भाई देख' आज भी हर किसी के जहन में है। उनके निधन पर अमिताभ बच्चन समेत कई सेलिब्रिटीज ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। 

यह भी पढ़ें | Bollywood: नोरा फतेही को हुआ कोरोना, दर्द बयां कर कही ये बात

अमिताभ बच्चन ने  ट्वीट करते हुए लिखा कि बेहतरीन अदाकारा फिल्म इंडस्ट्री को अपने सालों के यागदान देने के बाद दुनिया से अलविदा कह गई। वह लंबे समय से बीमार चल रही थी। धीरे-धीरे सभी जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें | Bollywood: रवीना टंडन के पापा का निधन, आखों में आंसु लेकर बोली एक्ट्रेस- मैं कभी आपका साथ नहीं छोडूंगी

शम्‍मी आंटी की पहली फिल्म उस्ताद पेद्रो थी। उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 18 साल थी। बतौर हीरोइन उनकी पहली फिल्म मल्हार थी। इस मूवी में उनके किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया। 










संबंधित समाचार