कंगना ने बॉलीवुड को घेरा, निकिता हत्याकांड पर बोली ये बात

डीएन ब्यूरो

यूपी के फरीदाबाद में हुए निकिता हत्याकांड को लेकर एक्ट्रेस कंगना रनौत का बॉलीवुड पर गुस्सा फूट पड़ा है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें बॉलीवुड को लेकर क्या कहा है कंगना ने।

कंगना रनौत
कंगना रनौत


मुंबई: यूपी के फरीदाबाद में हुए निकिता हत्याकांड के आरोपी ने हाल ही में कबूला कि उसने ‘मिर्जापुर बेव सीरीज’ को देखने के बाद इस वारदात को अंजाम दिया था। अब इसपर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बॉलीवुड को घेरा है। 

 

दरअसल कंगना ने अपने ट्वीटर अकांउट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि 'ऐसा ही देखने को मिलता है जब आप अपराध का महिमामंडन करते हैं। जब अच्छे दिखने वाले लोग ऐसे नकारात्मक किरदार निभाते हैं। हैरानी ये है कि उन्हें कभी भी खलनायक नहीं, बल्कि एंटी हीरो के रूप में दिखाया जाता है। बॉलीवुड को शर्म आनी चाहिए। इसकी वजह से भलाई से ज्यादा नुकसान हो रहा है। कंगना का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

यह भी पढ़ें | Hijab Controversy in Bollywood: कंगना के बयान पर भड़कीं शबाना आज़मी, बोली - अगर मैं गलत हूं तो..

बता दें, मिर्जापुर में मुन्ना भैया का किरदार एक लड़की को गोली मार देता है। वह उस लड़की को एकतरफा प्यार करता था। निकिता हत्याकांड का आरोपी तौसीफ भी मुन्ना के इसी किरदार से प्रभावित होकर इस घटना को  अंजाम दिया है।










संबंधित समाचार