Bollywood: आर बाल्की की फिल्म ‘घूमर’ की रिलीज को लेकर बड़ा खुलासा, इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक
सैयामी खेर और अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्मकार आर. बाल्की की फिल्म “घूमर” जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: सैयामी खेर और अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्मकार आर. बाल्की की फिल्म “घूमर” 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
निर्माताओं के अनुसार फिल्म में ‘पैराप्लेजिया’ (शरीर के अंगों पर असर डालने वाली बीमारी) से ग्रस्त खिलाड़ी (खेर) के अपने कोच (बच्चन) के मार्गदर्शन में क्रिकेटर बनने की कहानी दिखाई गई है।
यह भी पढ़ें |
Bollywood: फिल्म ‘12वीं फेल’ की रिलीज को लेकर बड़ा खुलासा, पढ़ें पूरी डिटेल
फिल्म में ‘पैराप्लेजिया’ गेंदबाज की भूमिका निभाने वालीं खेर ने बाएं हाथ में क्रिकेट की गेंद पकड़े हुए अपना पोस्टर ट्विटर पर साझा किया, जिसमें उनके बराबर में बच्चन खड़े हैं।
If you had told me that I would have been given such a powerful role in an R. Balki film, playing my favourite sport, with @juniorbachchan & @AzmiShabana , it would have not made any logical sense. But life isn’t about the logic. It’s about magic.#GhoomerInCinemas on 18th Aug pic.twitter.com/C8Krj6mEa6
यह भी पढ़ें | Eatertainment: फिल्म ‘फुकरे 3’ की रिलीज डेट को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कब सिनेमाघरों में मचेंगी धूम
— Saiyami Kher (@SaiyamiKher) July 31, 2023
अभिनेत्री ने ट्वीट किया, “लाइफ, लॉजिक का खेल नहीं...मैजिक का खेल है। घूमर 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।”
बाल्की ने राहुल सेनगुप्ता और ऋषि विरमानी के साथ फिल्म की पटकथा लिखी है। फिल्म में शबाना आजमी और अंगद बेदी ने भी अभिनय किया है।