Bollywood: फिल्म 'मासूम' में समारा तिजोरी के काम से प्रभावित है बमन इरान, तारीफ में कही ये बड़ी बात

डीएन ब्यूरो

बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता बमन इरानी अभिनेत्री समारा तिजोरी के काम से बेहद प्रभावित हैं। पढ़िये परी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

समारा तिजोरी के काम से प्रभावित हैं बमन इरानी (फाइल फोटो )
समारा तिजोरी के काम से प्रभावित हैं बमन इरानी (फाइल फोटो )


मुंबई: बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता बमन इरानी अभिनेत्री समारा तिजोरी के काम से बेहद प्रभावित हैं। बमन इरानी ने दीपक तिजोरी की बेटी समारा तिजोरी के साथ डिज्नी+हॉटस्टार की फिल्म 'मासूम' में काम किया है।'मासूम' सीरीज के जरिए बोमन ईरानी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कदम रखा है।

यह भी पढ़ें | Happy Birthday Ayushmann Khurrana: जानिये, दिलों को जीतने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना से जुड़ी कुछ खास बातें

बमन इरानी ने कहा, “समारा का काम देखकर मैं ताज्जुब में पड़ गया कि वह न्यू कमर हैं। वह बहुत अच्छी कलाकार हैं, कांफिडेंट हैं। उनकी पर्सनैलिटी स्क्रीन पर उभरकर आई हैं। वे सीखने के लिए तत्पर रहती हैं।

यह भी पढ़ें | Salman Khan: सलमान खान और पिता सलीम को मिली धमकी भरी चिट्ठी, FIR दर्ज

उनकी अव्वल दर्जे की एक्टिंग है। यदि आप बोलेंगे कि समारा न्यू कमर हैं, तब बिलीव नहीं करता। इतने आत्मविश्वास के साथ उन्होंने काम किया है कि उनके काम पर प्राउड फील करता हूं।” (वार्ता)










संबंधित समाचार