बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान इस फिल्म को मानते हैं चैलेंजिंग

डीएन ब्यूरो

सलमान खान की फिल्म ‘भारत’हाल ही में रिलज हुई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई पार कर जबरदस्त सफलता पाई है। फिल्म में सलमान खान ने 20 साल के युवा से लेकर बूढ़े शख्स का किरदार निभाया है।

एक्टर सलमान खान
एक्टर सलमान खान


नई दिल्ली: फिल्म भारत के हर एक लुक्स में फिट बैठने के लिए सलमान ने एक ही समय में वजन बढ़ाया भी और घटाया भी था। वहीं जब सलमान से उनकी सबसे चैलेंजिंग फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनकी सबसे मुश्क‍िल फिल्म भारत नहीं बल्कि कोई और फिल्म है।

फिल्म भारत में सलमान खान

सलमान ने बताया कि उनकी अब तक की सबसे चैलेंजिंग फिल्म सुल्तान है। उन्होंने बताया कि यह फिल्म उनके लिए फिजिकली बहुत चैलेंजिंग थी। इसमें उन्हें वजन बढ़ाना भी था और घटाना भी था। वह साइकिल लगातार चल रहे थे।

यह भी पढ़ें | बॉक्‍स ऑफिस पर 'भाईजान' का जलवा बरकरार, फैंस की 'ईदी' पर कहा शुक्रि‍या

यह भी पढ़ें: एकता कपूर का टीवी शो देखकर एक्टिंग सीख रही हैं सनी लियोनी

जब वे शूटिंग पर नहीं होते थे तो जिम में होते थे। यह एक अभिनेता के लिए शारीरिक तौर पर बहुत डिमांडिंग और अब तक की सबसे चैलेंजिंग फिल्म रही। बता दें कि है कि साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सुल्तान’ सलमान खान की सुपरहिट फिल्मों में से एक है।
 

यह भी पढ़ें | सलमान ने 'टाइगर जिंदा है' के लिए घटाया वजन










संबंधित समाचार