Bollywood: बॉक्स ऑफिस पर ‘द केरल स्टोरी’ का धमाल, 100 करोड़ के पार हुई कमाई
‘दे केरल स्टोरी’ ने अपनी रिलीज़ के नौ दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 112.99 करोड़ रुपये की कमाई की है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: ‘दे केरल स्टोरी’ ने अपनी रिलीज़ के नौ दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 112.99 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म के निर्माताओं ने रविवार को यह जानकारी दी।
#TheKeralaStory is a ONE-HORSE RACE... Has a SUPER-SOLID [second] Sat, cruises past ₹cr in style… The BIG JUMP was on the cards, given the trends… Biz on [second] Sun should be HUGE again… [Week 2] Fri 12.35 cr, Sat 19.50 cr. Total: ₹ 112.99 cr. #India biz. #Boxoffice… pic.twitter.com/unr9iCEFgj
यह भी पढ़ें | फिल्म 'आदिपुरुष' की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरूआत, पहले दिन की इतने करोड़ की कमाई
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 14, 2023
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रोडक्शन हाउस ‘सनशाइन पिक्चर्स’ ने एक विज्ञप्ति में कहा कि फिल्म ने शनिवार को 19.5 करोड़ रुपये की कमाई की है, इसके साथ ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 112.99 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है ।
सुदिप्तो सेन द्वारा निर्देशित फिल्म को 12 मई को 37 देशों में रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म में अदा शर्मा ने अभिनय किया है।
यह भी पढ़ें |
Bollywood: सनी देयोल की 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर उखड़े कमाई के हैंडपंप, किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार
‘दे केरल स्टोरी’ में दिखाया गया है कि कैसे केरल की महिलाओं का जबरन धर्मांतरण कराकर उन्हें आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट में भर्ती किया गया।
पश्चिम बंगाल ने फिल्म को प्रतिबंधित कर दिया है जबकि तमिलनाडु के मल्टीप्लेक्स ने कानून एवं व्यवस्था को लेकर फिल्म का प्रदर्शन रोक दिया है। उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश जैसे भाजपा शासित राज्यों ने इसे कर-मुक्त दिया है।