सार्वजनिक शौचालय में बम विस्फोट, 11 साल के बच्चे की मौत, जानिये पूरी घटना के बारे में

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में सोमवार को एक सार्वजनिक शौचालय में हुए बम विस्फोट में 11 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सार्वजनिक शौचालय में बम विस्फोट नाबालिग की मौत
सार्वजनिक शौचालय में बम विस्फोट नाबालिग की मौत


कोलकाता: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में सोमवार को एक सार्वजनिक शौचालय में हुए बम विस्फोट में 11 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुभासपल्ली निवासी नाबालिग बनगांव इलाके में रेल गेट-1 के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय में गया था, जहां विस्फोट हुआ। विस्फोट में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें | प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की

उन्होंने बताया कि लड़के को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि बक्सीपल्ली इलाके के एक सार्वजनिक शौचालय में रखा बम फट गया।

यह भी पढ़ें | Road Accident: रफ्तार का कहर, वैन ने बाइक को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

स्थानीय लोगों ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और सार्वजनिक शौचालय में कथित तौर पर बम रखने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की।










संबंधित समाचार