‘हर्ष फायरिंग’ में दुल्हन के चचेरे भाई की मौत, खुद के ही भाई ने चलाई थी गोली
जिले के मर्का थाना क्षेत्र के चिटहा पुरवा गांव में एक विवाह समारोह के दौरान की गई कथित ‘हर्ष फायरिंग’ में दुल्हन के एक चचेरे भाई की मौत हो गयी।
बांदा: जिले के मर्का थाना क्षेत्र के चिटहा पुरवा गांव में एक विवाह समारोह के दौरान की गई कथित ‘हर्ष फायरिंग’ में दुल्हन के एक चचेरे भाई की मौत हो गई। बताया जाता है कि यह ‘हर्ष फायरिंग’ दुल्हन के एक अन्य चचेरे भाई ने की थी।
यह भी पढ़ें |
Double Murder in UP: यूपी के बांदा में बेटे और बहू की धारदार हथियार से हत्या, आरोपी फरार, क्षेत्र में सनसनी
थानाध्यक्ष ज़ाकिर हुसैन ने सोमवार को यहां बताया ‘‘चिटहा पुरवा में रविवार को गुलाब सिंह की बेटी मंटोरिया की शादी हो रही थी। द्वारचार के दौरान दुल्हन के चचेरे भाई बलदाऊ ने किसी की दोनाली बन्दूक से खुशी में फायर कर दिया। गोली डीजे की धुन में नाच रहे दुल्हन के ही एक अन्य चचेरे भाई छोटू सिंह (22) को लगी, जिससे उसकी मौत हो गयी ।’’
उन्होंने बताया ‘‘आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।’’ (भाषा)
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: शादी से इनकार करने पर भाई ने बहन के गले पर किया चाकू से वार, जानिये बांदा की ये वारदात