महराजगंज: बृजमनगंज पुलिस नही सुन रही लाचार मां की पुकार, लड़की को भगाने के मामले में बना रही सुलह का दबाव, जानिए पूरा मामला
बृजमनगंज से पुलिस की लापरवाही का एक मामला सामने आया है। यहां पुलिस पर एक मां की शिकायत सुनने के बजाय उसके ऊपर सुलह करने का दबाव बनाने का आरोप लगा है। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर
महराजगंज: जनपद की बृजमनगंज से पुलिस की लापरवाही का एक मामला सामने आया है। यहां एक लड़की की मां ने आरोप लगाया है कि उसकी नाबालिग बेटी को एक युवक द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है। पीड़िता ने पुलिस पर इस मामले में सुलह करने का दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: आरोपियों को पूछताछ के बाद छोड़ने पर परिजनों ने की आत्मदाह की कोशिश, घंटो किया हंगामा
जानकारी के मुताबिक बृजमनगंज थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को उसके रिश्तेदारी में आये एक युवक ने बहलाया-फुसलाया और भगा ले गया। ये घटना 11 जनवरी की है। रविवार को पुलिस ने नाबालिग लड़की और उसे भगाकर ले जाने वाले युवक दोनों को बरेटपुर से पकड़ लिया है। पुलिस ने इन दोनों को थाने में रखा है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: महंगे शौक के चलते चुराई करोड़ों की मूर्तियां
आरोप है कि इस पूरी घटना को तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई। लड़की की मां ने बताया कि पुलिस उसकी लड़की और युवक को तीन दिन से थाने पर बैठा रखा है साथ ही उसके ऊपर सुलह और समझौते करने दबाब बना रही है।