भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद ने स्थापित की आंबेडकर की प्रतिमा, मिल रही सराहना, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद वीरेंद्र शर्मा ने भीम राव आंबेडकर की 125 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित करने को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) की प्रशंसा की।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने की सराहना
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने की सराहना


हैदराबाद: भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद वीरेंद्र शर्मा ने भीम राव आंबेडकर की 125 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित करने को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) की प्रशंसा की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केसीआर ने 14 अप्रैल को हैदराबाद में आंबेडकर की 125 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया था।

यह भी पढ़ें | तेलंगाना में आंबेडकर की 125 फुट ऊंची प्रतीमा, जयंती पर होगा उद्घाटन, जानिये खास बातें

तेलंगाना के मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्र (जो शनिवार को सीएमओ द्वारा जारी किया गया) में ईलिंग के सांसद वीरेंद्र शर्मा ने कहा, “भीम राव आंबेडकर की नयी प्रतिमा का निर्माण एक महान उपलब्धि है। उम्मीद है कि आपको और पूरे राज्य को इस पर गर्व होगा।”

शर्मा ने कहा, “आंबेडकर के पास भविष्य के लिए एक दृष्टिकोण था, जिसे हम अभी भी पूरी तरह से लागू नहीं किया है।”

यह भी पढ़ें | सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और तेलंगाना सीएम चंद्रशेखर राव के बीच दिल्ली में डेढ़ घंटे की मुलाकात, जानिये क्या हुई बात

ब्रिटिश सांसद ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि आप जल्द ही ब्रिटेन में हमसे मिलेंगे और हैदराबाद में प्रतिमा स्थापित करने के पीछे की प्रेरणा साझा करेंगे।”

 










संबंधित समाचार