BRS नेता के कविता को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल राहत, जानिये शराब घोटाले से जुड़ा ये मामला

डीएन ब्यूरो

भारत राष्ट्र समिति (BRS) की प्रमुख नेता और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को मंगलवार को शीर्ष अदालत से बड़ी रहात मिली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

BRS नेता के कविता
BRS नेता के कविता


नई दिल्ली: भारत राष्ट्र समिति (BRS) की प्रमुख नेता और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को मंगलवार को शीर्ष अदालत से बड़ी रहात मिली। कविता को दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दी गई है।

सुप्रीम कोर्ट इस मामले में 13 मार्च, 2024 को फिर सुनवाई करेगी। कविता को तब तक सुरक्षा प्रदान की गई है। 

यह भी पढ़ें | देखें, समलैंगिकता पर ऐतिहासिक फैसले के बाद LGBT कम्यूनिटी का जश्न, जमकर नाच-गाना

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से समन मिलने के बाद कविता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

ईडी समन के तहत कविता को 26 फरवरी को ईडी के समक्ष उपस्थित होना था, जिस तारीख का उन्होंने पालन नहीं किया। 

यह भी पढ़ें | Mamta vs CBI: सुप्रीम कोर्ट का आदेश..राजीव कुमार CBI के सामने पेश हों लेकिन गिरफ्तारी नहीं होगी

सुप्रीम कोर्ट की बेंच, जिसमें जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और जस्टिस पंकज मिथल शामिल हैं, ने उन्हें सुरक्षा प्रदान की और 13 मार्च, 2024 को मामले पर फिर से सुनवाई करेगी।










संबंधित समाचार