मऊ: हस्ताक्षर कर गायब रहने वालों की चोरी आज पकड़ी गई, लेपेट में ये 12 होशियार लोग

डीएन ब्यूरो

यूपी के मऊ में 12 शिक्षको को बीएसए ने निलंबित किया है। माजरा समझने के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

बीएसए
बीएसए


मऊ: जिले में बीएसए द्वारा 12 शिक्षको को निलंबित करने से हड़कंप मच गया। ये कार्रवाई बीएसए ने स्कूल में निरीक्षण के दौरान की। ये सभी स्कूल से गायब थे। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बीएसए संतोष उपाध्याय ने फतहपुर मंडांव के कंपोजिट विद्यालय सहित दो विद्यालयों में निरीक्षण किया। इस दौरान 12 शिक्षक हस्ताक्षर कर स्कूल से गायब मिले, जिस पर बीएसए द्वारा निलंबन की कार्रवाई की गई। 

यह भी पढ़ें | महिला डॉक्टर की हत्या के बाद मऊ के डॉक्टर कल हड़ताल पर रहेंगे

बेसिक शिक्षा कार्यालय में बीएसए संतोष उपाध्याय ने दी जानकारी में बताया कि अध्यापकों की उपस्थिति और शैक्षिक गुणवत्ता जांचने के लिये फतहपुर मंडांव के कंपोजिट विद्यालय सहित दो विद्यालयों में निरीक्षण किया गया। 12 शिक्षक हस्ताक्षर कर गायब मिले। इनको निलंबित किया गया है। इनमें 4 अध्यापक और 8 प्रधानाध्यापक शामिल हैं। 


 

यह भी पढ़ें | मऊ में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को लगी गोली, हिरासत में 2 लोग










संबंधित समाचार