BSEB Bihar Board Inter Exam: बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए जारी की रिवाइज्‍ड डेट शीट, जानें कब से होंगे एग्जाम

डीएन ब्यूरो

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 की संशोधित डेटशीट जारी कर दी है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानें कब से होगी इंटर की परीक्षा।



पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 की संशोधित डेटशीट जारी कर दी है। बोर्ड द्वारा जारी नई डेट शीट के अनुसार इंटर की परीक्षा अब एक फरवरी से 13 फरवरी के बीच होगी। पहले इस परीक्षा के लिए तीन से 13 फरवरी की तारीख तय की गई थी। 

पहले दिन भौतिकी विषय की परीक्षा होगी। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली में परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 12.45 बजे तक तो वहीं दूसरी पाली 1.45 बजे से पांच बजे तक आयोजित की जायेगी।

रविवार को छोड़कर हर रोज यह परीक्षा होगी। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने  बताया कि अपरिहार्य कारणों से वार्षिक परीक्षा के तीनों संकाय-आर्ट, कामर्स और साइंस स्ट्रीम की परीक्षा तारीख में बदलाव किया गया है। 

यह भी पढ़ें | UP Board: योगी सरकार की सख्ती का असर, 10 लाख से ज्यादा छात्रों ने छोड़ी परीक्षा










संबंधित समाचार