जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास से बीएसएफ का जवान लापता

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान के उसकी चौकी से लापता होने की सूचना मिली है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बीएसएफ का जवान लापता
बीएसएफ का जवान लापता


मेंढर/जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान के उसकी चौकी से लापता होने की सूचना मिली है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने बताया कि बिहार का रहने वाला कांस्टेबल शुक्रवार को उस समय लापता हो गया, जब वह बालाकोट सेक्टर में भरणी अग्रिम चौकी पर नियमित ड्यूटी पर था।

यह भी पढ़ें | Jammu Kashmir: ईद की छुट्टी पर घर कुलगाम आया सेना का जवान लापता,बड़े पैमाने पर तलाश अभियान जारी

अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने कांस्टेबल की तलाश में अभियान चलाया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद संबंधित पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

 

यह भी पढ़ें | Jammu& Kashmir: बीएसएफ का लापता जवान बिहार में अपने घर पर मिला, विभागीय जांच शुरू










संबंधित समाचार