Atari Border: अटारी बॉर्डर से भारत में घुस रहे दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को BSF ने मार गिराया, भारी मात्रा में हथियार बरामद

डीएन ब्यूरो

भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को बीएसएप ने अटारी बॉर्डर पर ढेर कर दिया। घुसपैठियों से एके-47 और भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


अमृतसर: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब के अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तान के नापाक इरादों को ध्वस्त कर दिया। भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को बीएसएफ ने अटारी बॉर्डर पर ढेर कर दिया। मारे गये घुसपैठियों के पास से एके-47 समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। अन्य घुसपैठियों की तलाश के लिये सर्च अभियान चलाया जा रहा है। 

जानकारी के मुताबिक अमृतसर से सटे अटारी बॉर्डर पर स्थित राजताल बीओपी पर भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे  दो पाकिस्तानी घुसपैठिए को गश्त के दौरान बीएसएफ ने रोकने की कोशिश की। ये भारतीय सीमा के अंदर घुस रहे थे। सुरक्षाबलों द्वारा जब घुसपैठियों को रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। 

यह भी पढ़ें | Pakistan: आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान, बलूचिस्तान में 15 की मौत , मची चीख-पुकार

घुसपैठियों की फायरिंग के जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग खोल दी। इस दौरान दो घुसपैठियों को मार गिराया गया। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। 

सुरक्षाबलों द्वारा पूरे क्षेत्र में अब सर्च अभियान चलाया जा रहा है। सैन्यबलों को आशंका है कि वहां कुछ और घुसपैठिए छिपे हो सकते हैं। मारे गये घुसपैठियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किये गये है। 
 

यह भी पढ़ें | पाकिस्‍तान का नया पैंतरा: अटारी बॉर्डर पर रोक दी समझौता एक्‍सप्रेस, ड्राइवर भेज ले जाएं आगे










संबंधित समाचार