बीएसएफ ने पंजाब में भारत-पाक सीमा से 2 एके-47 राइफल समेत हथियारों का जखीरा किया बरामद

डीएन ब्यूरो

पंजाब के तरनतारन में कल पुलिस थाने पर राकेट लॉंचर से हमला किया गया था। इस हमले के एक दिन बाद बीएसएफ ने पंजाब सीमा से 2 एके-47 राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पंजाब सीमा से हथियारों का जखीरा बरामद
पंजाब सीमा से हथियारों का जखीरा बरामद


नई दिल्ली: तरनतारन के सरहाली थाने पर कल राकेट लॉंचर से किये गये हमले के अगले दिन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया। बीएसएफ के जवानों ने अबोहर सेक्टर में जांच क दौरान दो एके 47 के अलावा, 4 राइफिल, मैगजीन, कारतूस, दो पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किया। 

जानकारी के मुताबिक बीएसएफ के जवानों ने रविवार को दोपहर 12 बजे के करीब यह बरामदगी की। पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद होने के बाद सेना और सुरक्षा ऐजेंसियां अलर्ट हो गई है।  

यह भी पढ़ें | Punjab: तरनतारन में भारत-पाकिस्तान सीमा के करीब बरामद हुआ ड्रोन

एक मीडिया रिपोर्ट में एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि बीएसएफ ने पंजाब के अबोहर सेक्टर में जांच के दौरान बीएसएफ के कर्मियों ने दो एके-47 राइफल और चार मैगजीन के अलावा दो पिस्तौल और चार मैगजीन तथा कुछ कारतूस बरामद किए हैं। मामले में आगे की जांच जारी है। 

इससे पहले शुक्रवार की देर रात तरनतारन के सरहाली थाने पर RPG (रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रैनेड) से हमला किया गया। हालांकि, इस हमले से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। पुलिस थाने पर हुए रॉकेट हमले की जिम्मेदारी पहले प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने ली लेकिन अब इसमें और भी एंगल आ रहे हैं। जांच जारी है।

यह भी पढ़ें | Punjab: जिला गुरदासपुर में ड्रोन से गिराए गए हथियारों की खेप बरामद










संबंधित समाचार