दीवानगी में सीमा पार: BSF ने दिखाई दरियादिली, भारत में घुस रहे बांग्लादेशी को वापस भेजा घर, जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

भारत-बाग्लादेश सीमा से एक अच्छी खबर सामने आई है। यहां भारत में घुसने की कोशिश कर रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को BSF ने वापस उसके घर भेज दिया। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

BSF के गिरफ्त में बाग्लादेशी घुसपैठ
BSF के गिरफ्त में बाग्लादेशी घुसपैठ


कोलकाता: भारत-बाग्लादेश सीमा से एक अच्छी खबर सामने आई है। यहां भारत में घुसने की कोशिश कर रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने दरियादिली दिखाते हुए उसे वापस उसके घर भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार एक बांग्लादेशी युवक अपनी क्रिकेट दीवानगी के चलते IPL का मैच देखने के लिए अवैध तरीके से भारत में घुसपैठ की। लेकिन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF के जवानों उसे पकड़ लिया। BSF ने अंतरराष्ट्रीय सीमा को लांघकर भारतीय सीमा में प्रवेश करने के आरोप में उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।  

यह भी पढ़ें | Jammu Kashmir: बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने सीमा पर दुश्मन को दी चेतावनी, पढ़िये उनका बड़ा बयान

BSF ऑफिसर के बताया कि पूछताछ के दौरान घुसपैठ करने वाले शख्स ने कहा कि वो क्रिकेट का बहुत बड़ा फैन है और मुंबई में होने वाले IPL मैच को देखने यहां आया था। उन्होंने आगे कहा कि उस बाग्लादेशी नागरिक ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कराने के लिए उसने एक दलाल को 5,000 बांग्लादेशी मुद्रा दी थी। इस युवक की पहचान मोहम्मद इब्राहिम के रूप में हुई है। ये युवक बांग्लादेश के नारायणगंज जिले के पूर्व चांदपुर का रहने वाला है।

BSF अधिकारी ने बताया कि युवक के पकड़े जाने पर मामले की पड़ताल कर उसके भविष्य को देखते हुए बिना कोई कार्रवाई नहीं की गई। उसे सद्भावना स्वरूप मानवीय आधार पर बार्डर गार्ड बांग्लादेश BGB को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें | पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने दो पाकिस्तानी ड्रोन को दिया ढ़ेर










संबंधित समाचार