राजस्थानः विधानसभा चुनाव से पहले बीएसपी उम्मीदवार की मौत

डीएन ब्यूरो

राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार जोरों पर है, लेकिन इस बीच अलवर जिले के रामगढ़ में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...

बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह
बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह


जयपुर: राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह का का गुरूवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

वह 62 वर्ष के थे। इससे अब राज्य की 200 में से 199 सीटों पर ही सात दिसंबर को मतदान होगा।

यह भी पढ़ें: जानिये.. 2019 के चुनावी दंगल में बसपा सुप्रीमो मायावती कौन सी सीट से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव

यह भी पढ़ें | कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत

रामगढ़ के निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि बसपा उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह का गुरूवार सुबह निधन हो गया।

यह भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा चुनावः कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पायलट की नाक में दम करेगा ये BJP प्रत्याशी

यह भी पढ़ें | बदमाशों की गोली से घायल कांस्टेबल की मौत, पीड़ित परिवार को एक करोड़ मदद देने की घोषणा, जानिये पूरा अपडेट

उन्होंने कहा कि उम्मीदवार के निधन होने पर चुनाव स्थगित कर दिया जाता है और भारत के चुनाव आयोग द्वारा चुनाव के लिये अगली तिथि के बारे में अधिसूचित किया जायेगा।

रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सिंह समेत कुल 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।(भाषा)
 










संबंधित समाचार