बसपा को झटका, सपा में शामिल हुए नेता

डीएन ब्यूरो

बसपा नेता रामसिंगार यादव और भासपा नेता सुरेंद्र सिंह सैकड़ों समर्थकों के साथ सपा में हुए शामिल

बसपा नेता रामसिंगार यादव और भासपा नेता सुरेंद्र सिंह समर्थकों के साथ
बसपा नेता रामसिंगार यादव और भासपा नेता सुरेंद्र सिंह समर्थकों के साथ


गाजीपुर: बाराचंवर में रविवार को सपा के वरिष्‍ठ नेता रामसिंगार यादव, भारतीय समाज पार्टी के वरिष्‍ठ नेता सुरेंद्र सिंह अपने सैकड़ों समर्थको के साथ राज्‍य कृषि मंडी उत्‍पादन परिषद के चेयरमैन काशीनाथ यादव के उपस्थिति में समाजवादी पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण की। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने कहा कि कार्यकर्ताओं को उचित सम्‍मान सपा में ही मिलता है।

यह भी पढ़ें | यूपी के 403 सीटों का सबसे तेज़ परिणाम.. सभी 75 जिलों से Live.. सबसे पहले देखिये सिर्फ Dynamite News पर

बसपा और भासपा में केवल धनपशुओं की सेवा होती है। चेयरमैन काशीनाथ यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी में दोनों वरिष्‍ठ नेताओं को स्‍वागत है। सपा ही असली कार्यकर्ताओं की हितैषी है। मैं क्षेत्र का सबसे गरीब परिवार का बेटा हूं। सपा ने ही मुझको प्रदेश के बड़े पद बैठाकर सम्‍मान किया है।

यह भी पढ़ें | लखीमपुर खीरी में मतदान के दौरान सपा और बसपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

सपा ने यह संदेश दिया है कि राजनीति में कार्यकर्ता का स्‍थान बड़ा है, पैसे का नही। इस अवसर पर सपा नेता बब्‍बन यादव, जयहिंद यादव, मंगला यादव, विजय यादव, विवेक यादव, योगेश यादव, जितेंद्र यादव, सियाराम यादव, रविप्रकाश, रामनिवास यादव आदि लोग उपस्थित थे।










संबंधित समाचार