लोकसभा चुनाव से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती की ट्विटर पर दमदार एंट्री

डीएन ब्यूरो

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती अब सोशल मीडिया पर आ गई हैं। बीएसपी अध्यक्ष मायावती का ट्विटर हैंडल सुश्री मायावती के नाम से बनाया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...

बीएसपी अध्यक्ष मायावती
बीएसपी अध्यक्ष मायावती


लखनऊ: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती अब सोशल मीडिया पर आ गई हैं। इस बात की जानकारी पार्टी ने खुद दी है और ट्विटर हैंडल के बारे में भी बताया है।


बीएसपी अध्यक्ष मायावती का ट्विटर हैंडल सुश्री मायावती के नाम से बनाया गया है। इस अकाउंट में लखनऊ के 9, मॉल एवेन्यू का पता दिया गया है। बता दें कि यह उनका आवास है और बीएसपी का सेंट्रल कैंप कार्यालय भी यहीं से चलाया जाता है।

यह भी पढ़ें | लोकसभा चुनाव: बहुजन समाज पार्टी ने यूपी में अपने 5 उम्मीदवारों की सूची की जारी

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा कदम, 1984 के सिख विरोधी दंगों की जांच के लिए SIT गठित 


यह भी पढ़ें: यूपी सरकार के 40 लाख कर्मचारियों की आज से ‘महा हड़ताल’, धारा 144 लागू

यह भी पढ़ें | मायावती का लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान, गठबंधन पर बड़ा फैसला लेते हुए नेताओ में मचा दी खलबली

इस संबंध में बीएसपी की तरफ से प्रेस नोट जारी किया गया है। यह प्रेस नोट बुधवार को जारी किया गया और इसमें लिखा गया है कि बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती ने पहली बार ट्विटर के माध्यम से भी लोगों व मीडिया से संवाद करने का फैसला किया है। उनका ट्विटर अकाउंट @SushriMayawati है।   
 










संबंधित समाचार