यूपी में बीटीसी प्रशिक्षितों की भर्ती प्रकिया जल्द होगी शुरू

डीएन ब्यूरो

बीटीसी प्रशिक्षितों द्वारा सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू किए जाने की लंबे समय से मांग की जा रही है। अपनी मांगों को लेकर बीटीसी प्रशिक्षित उम्मीदवार बुधवार को बेसिक शिक्षा निदेशालय के डायरेक्टर सर्वेंद्र विक्रम सिंह को ज्ञापन सौंपा। सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि दिसंबर माह से शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू की जायेगी।



लखनऊ: बीटीसी प्रशिक्षितों द्वारा सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू किए जाने की लंबे समय से मांग की जा रही है। इसी बाबत बीटीसी प्रशिक्षित उम्मीदवार लंबे समय से अपनी मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। 

अपनी मांगों को लेकर बीटीसी प्रशिक्षित उम्मीदवार बुधवार को बेसिक शिक्षा निदेशालय के डायरेक्टर सर्वेंद्र विक्रम सिंह को ज्ञापन सौंपा। सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि दिसंबर माह से शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू की जायेगी।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

 

 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: बीएड टीईटी अभ्यर्थियों ने किया डायरेक्टर ऑफिस का घेराव, पुलिस के साथ तीखी झड़प

यूपी में शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द होने के बाद सरकार यूपी सरकार की ओर से उन्हें सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में भारांक देने का निर्देश जारी किया गया था। यूपी सरकार के शिक्षामित्रों को सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में छूट दिए जाने के फैसले का बीटीसी प्रशिक्षित उम्मीदवार विरोध कर रहे थे। उनका मानना था कि शिक्षामित्रों को उनके कार्य अनुभव के आधार पर प्रतिवर्ष ढाई अंको का वेटेज दिए जाने से बीटीसी प्रशिक्षित उम्मीदवारों के लिए शिक्षक बनना काफी मुश्किल होगा। अपनी इन्हीं मांगों को लेकर बीटीसी प्रशिक्षित उमीदवार लंबे समय से राजधानी लखनऊ समेत यूपी के सभी जिलों में प्रदर्शन कर रहे थे। 

मीडिया से बात करते हुए बीटीसी प्रशिक्षु आशीष ने बताया कि डायरेक्टर सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने भर्ती प्रक्रिया दिसंबर माह में ही शुरू कराने का आश्वासन दिया है। जबकि शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा जनवरी माह में कराई जाएगी। बीटीसी प्रशिक्षु आशीष ने बताया कि बीटीसी उम्मीदवारों को हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक और बीटीसी के आधार पर 10-10 अंक अतिरिक्त दिए जाएंगे। जबकि लिखित परीक्षा 150 अंको की होगी। जिसके 60 पर्सेंट प्राप्तांक के साथ जोड़कर भर्ती मेरिट तैयार की जाएगी। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को अपने संघर्ष की जीत बताया और सरकार के इस फैसले पर खुशी जताई।
 










संबंधित समाचार