Gorakhpur: गोरखपुर से 22 माह से लापता बीटेक छात्र गुजरात से बरामद, वहां कर रहा था यह काम, जानिये पूरी कहानी
गोरखपुर से वर्ष 2018 में लापता बीटेक के छात्र को गुजरात से पुलिस द्वारा सकुशल बरामद कर लिया गया। छात्र के मिलने पर उसके घर पर हर्ष का माहौल है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये पूरी कहानी
गोरखपुर: साल 2018 में गोरखपुर लापता एक बीटेक के छात्र को कैंट थाना, गोरखुप की पुलिस टीम ने गुजरात के राजकोट से सकुशल बरामद कर लिया है। छात्र की बरामदगी से उसके घर में खुशी लौट आयी है। छात्र ने पुलिस को बताया कि परीक्षा में पेपर खराब होने के कारण परिजनों की डांट-फाटकर के डर से वह खुद ही लापता हो गया था और राजकोट चला गया था। यह छात्र राजकोट स्थित एक पिज्जा हट में नौकरी कर रहा था।
कैंट पुलिस की टीम द्वारा साल 2018 में छात्र के परिजनों की तहरीर के आधार पर इस मामले में धारा-364 ए के तहत एक मुकदमा दर्ज किया गया था। छात्र के परिजनों ने उसकी खूब खोज-खबर की लेकिन छात्र का कुछ पता नहीं चलने के बाद गुमशुदगी का केस दर्ज किया गया। पुलिस ने इस केस में फाइनल रिपोर्ट भी लगा दी थी लेकिन पुलिस को अचानक छात्र के बारे में एक सूचना मिल गयी।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: GRP पुलिस ने 102 मोबाइल बरामद कर मालिकों को सुपुर्द किया
पुलिस के मुताबिक लापता छात्र के आधार कार्ड पर गुजरात में एक मोबाइल सिम खरीदा गया था। सिम खरीदने की जानकारी पर पुलिस ने छात्र की लोकेशन ट्रेस की और मौके पर पहुंच गयी। गुजरात पहुंचकर युवक की पहचान सुनिश्चित करने के बाद पुलिस ने उसे सकुशल बरामद कर लिया।
एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि छानबीन में छात्र का कोई सटीक सुराग नहीं मिलने पर पुलिस ने केस में फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। लेकिन इस बीच छात्र के आधार कार्ड पर एक सिम खरीदे जाने की सूचना मिली। पुलिस ने जब उसका लोकेशन ट्रेस किया तो वह गुजरात का निकला। इस तरह छात्र की बरामदगी का रास्ता साफ हुआ। एसपी सिटी ने बताया है कि बरामद छात्र को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नदी में तैरता मिला महिला का अर्धनग्न शव, इलाके में मचा हड़कंप