Banda में मां बनी हत्यारिन, अवैध संबंध के आगे नहीं दिखाई दी अपनी ही बच्ची

डीएन ब्यूरो

एक दुधमुंही बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से बांदा में मातम पसर गया है। बच्ची की मौत को लेकर मां पर ही आरोप लगाए जा रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दुधमुंही बच्ची की मौत
दुधमुंही बच्ची की मौत


बांदा: जनपद के मटौध थाना क्षेत्र के हरदौनी गांव में एक दुधमुंही बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, पुलिस के साथ फील्ड यूनिट और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और बच्ची की मौत के कारणों की गहराई से पड़ताल में जुट गई।

यह भी पढ़ें | दुबई में कैद शहजादी की सजा-ए-मौत का आ गया वक्त, बांदा में मचा कोहराम

मां पर ही लगाया गया हत्या का आरोप

इस मामले में मृतक बच्ची के पिता ने उसकी मां पर ही हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। पिता का कहना है कि बच्ची की मां के अवैध संबंध थे, जिसके चलते उसने अपनी ही मासूम बेटी को मौत के घाट उतार दिया। वहीं, पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जिससे मौत की असली वजह का खुलासा हो सके।

यह भी पढ़ें | महाकुंभ से लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, चालक की मौत

पुलिस हर एंगल से कर रही जांच

फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मामला हत्या का है या फिर किसी अन्य कारण से बच्ची की जान गई है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से अहम साक्ष्य जुटाए हैं, जो जांच में मददगार साबित हो सकते हैं।










संबंधित समाचार