Budget 2020: सत्ता पक्ष ने बजट को बताया राष्ट्र को सशक्त बनाने वाला बजट

डीएन ब्यूरो

सत्ता पक्ष ने वित्त वर्ष 2020-21 के बजट को सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी और राष्ट्र को सशक्त बनाने वाला बजट बताते हुए कहा कि सरकार ने इसमें समाज के सबसे निचले तबके से लेकर मध्यम वर्ग और उद्योगपतियों तक का ध्यान रखा है। पढ़े डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

बजट 2020
बजट 2020


नई दिल्ली: सत्ता पक्ष ने वित्त वर्ष 2020-21 के बजट को सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी और राष्ट्र को सशक्त बनाने वाला बजट बताते हुए कहा कि सरकार ने इसमें समाज के सबसे निचले तबके से लेकर मध्यम वर्ग और उद्योगपतियों तक का ध्यान रखा है। 

केंद्रीय कपड़ा, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी इस बजट को सभी वर्गों के लिए हितकारी बताते हुए कहा कि मध्यम वर्ग के लिए आज का दिन दिवाली से कम नहीं है। ईरानी ने बजट पेश होने के बाद यहां संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सर्वव्यापी, सभी समुदायों का समाधान देने वाला और राष्ट्र को सशक्त करने वाला बजट पेश किया है। मध्यम वर्ग को आयकर में छूट दी गयी है जिससे उन्हें काफी फायदा होगा।

यह भी पढ़ें | सरकार पर प्रियंका का बड़ा तंज, कहा भारतीय लाइफ लाइन के निजीकरण की तैयारी


उन्होंने कहा कि महिलाओं एवं बच्चों के पोषण की दृष्टि से जो विशेष प्रावधान किया, वह उनके अंदर की मां का दर्पण है। महिला सशक्तीकरण के लिए 28600 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है जो सराहनीय कदम है। महिलाओं की शक्ति को स्व समहायता समूहों के जरिये ‘धान्य लक्ष्मी’का स्वरूप दिया गया है। गर्भवती महिलाओं के लिए नये समाधान प्रस्तुत करने के वास्ते कार्य बल का गठन किया गया है।

यह भी पढ़ेंः Union Budget 2020- रेलवे के लिए किए गए कई बड़े ऐलान, जानिए खास बातें 
उन्होंने कहा कि टेक्निकल टेक्सटाइल की दृष्टि से नेशनल मिशन की स्थापना सराहनीय कदम है जिसका इंतजार भारत को वर्षों से था। साथ ही टेक्सटाइल उद्योग में प्रतिरोधी शुल्क जैसा साहसिक निर्णय लिया गया है। बजट को लेकर विपक्ष की प्रतिक्रिया पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आधे बजट में आंखे मूंदे बैठे रहें। बजट पेश किये जाने के दौरान अंदर-बाहर करते रहे। ऐसे में उन्हें बजट क्या और कितना समझ आया होगा, इसमें उन्हें संदेह है।

यह भी पढ़ें | प्रियंका गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा-अपनी कमजोरियां छिपा रही है सरकार

यह भी पढ़ेंः Budget 2020- जानिए गांव, गरीब और किसान के लिए इस बजट में क्या रहा खास

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश आम बजट को विकासोन्मुखी बताया। योगी ने कहा, 'रोजगार के व्यापक सृजन, किसान हितैषी और विकासोन्मुख बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का हृदय से अभिनंदन करता हूं, बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि यह बजट देश के बुनियादी ढांचागत विकास के साथ ही किसानों के उन्नयन, नौजवानों के रोजगार और देश में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए मील का पत्थर साबित होगा। समाज के प्रत्येक तबके के हितों को संरक्षित करने वाले बजट के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का हृदय से अभिनंदन करता हूं।

गृह मंत्री अमित शाह ने इसे किसानों, गरीबों, वेतनभोगी मध्यम वर्ग और व्यवसायी वर्ग को लाभ पहुंचाने वाले एक सर्वस्पर्शी और कल्याणकारी आम बजट बताते हुए इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने इस बजट के माध्यम से हर वर्ग के करदाताओं को आयकर में एक बड़ी और अभूतपूर्व राहत दी है। विशेष रूप से मध्यम वर्ग के वेतनभोगी करदाताओं को न सिर्फ कम कर देना पड़ेगा बल्कि कर व्यवस्था के सरलीकरण से उनको राहत भी मिलेगी।










संबंधित समाचार