Economic Crisis: अर्जेंटीना में आर्थिक संकट के बाद वित्त मंत्री ने दिया इस्तीफा
अर्जेंटीना में गहराते आर्थिक संकट के बीच वित्त मंत्री मार्टिन गुजमैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
ब्यूनस आयर्स : अर्जेंटीना में गहराते आर्थिक संकट के बीच वित्त मंत्री मार्टिन गुजमैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जिससे देश के भविष्य की आर्थिक भविष्य की नीति पर एक बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है।
यह भी पढ़ें |
श्रीलंका के आर्थिक संकट पर उच्च स्तरीय बैठक, भारत करेगा मदद, जानिये ये बड़े अपडेट
बीबीसी ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। ।वर्ष 2019 से वित्त मंत्री का दायित्व संभालने वाले श्री गुजमैन अर्जेंटीना के ऋण के पुनर्गठन पर अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ बातचीत में अपने देश का नेतृत्व कर रहे थे।
यह भी पढ़ें |
स्टार फुटबाल मेसी: प्रतिबंध के खिलाफ अपील कर सकते हैं
राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज को लिखे एक पत्र में उन्होंने सरकार के भीतर आंतरिक विभाजन पर संकेत दिया और अपने उत्तराधिकारी को चुनने के लिए शासी गठबंधन के भीतर एक राजनीतिक समझौता करने का आह्वान किया।वैश्विक खाद्य और ऊर्जा कीमतों में वृद्धि के बीच अर्जेंटीना 60 प्रतिशत मुद्रास्फीति और कमजोर मुद्रा से जूझ रहा है (वार्ता)