मुंबई इमारत हादसे में 34 की मौत, 14 घायल
मुंबई के भिंडी बाजार में भारी बारिश और जलभराव के कारण तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने से 34 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में 14 लोग घायल हो गये हैं।
मुंबई: भिंडी बाजार में भारी बारिश और जलभराव के कारण तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने से 34 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में 14 लोग घायल हो गये हैं। घायलों को वहां के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव का काम जारी है।
यह भी पढ़ें: मुंबई में बारिश ने ली 5 की जान, रेड अलर्ट जारी
मुंबई के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हादसे वाली जगह का दौरा किया है। उन्होंने कहा कि मामले में किसी भी तरह की लापरवाही को लेकर कार्रवाई की जाएगी। सीएम फडणवीस ने मुंबई इमारत हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया।
यह भी पढ़ें |
Mumbai: मुंबई में अस्पताल के पास स्थित 20 मंजिला इमारत में भीषण आग, 7 लोगों की मौत, 15 घायल
मुंबई इमारत हादसे पर पीएम ने जताया दुख
यह भी पढ़ें: मुंबई में आफत की बारिश: कई इलाके जलमग्न, हाई टाइड की चेतावनी
यह भी पढ़ें |
मुंबई: भिवंडी में 3 मंजिला इमारत गिरी, 1 की मौत, 3 घायल
पीएम नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करके मुंबई इमारत हादसे पर दुःख जताया है। साथ ही जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए संवेदना जताई और घायलों के जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना की है।