Crime in UP By-Polls: भीम आर्मी मुखिया चंद्रशेखर फिर चर्चा में, हमले का लगाया आरोप
बुलंदशहर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में दो दलों के प्रचार के दौरान मारपीट, जानलेवा हमला और फायरिंग करने का बड़ा आरोप लगाया गया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढिये, इस घटना का सच
लखनऊ: यूपी में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिये जारी चुनाव प्रचार के बीच बुलंदशहर एक चुनावी सभा के दौरान दो पार्टियों के प्रत्याशियों में मारपीट के साथ ही भारी बवाल, जानलेवा हमला और फायरिंग की खबरें आ रही है। हालांकि पुलिस ने इनमें से कई आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और कुछ मामलों में एफआईआर दर्ज कर केस की जांच शुरू कर दी है, जिसके बाद पूरे मामले का सारा सच सामने आ सकता है।
Bulandhshahr: FIR registered against unnamed accused, in connection with firing at Azad Samaj Party's Chandrashekhar Azad. Another FIR registered, based on a complaint of AIMIM leader Dilshad Ahmad that he was attacked. https://t.co/U2afPMGE5A
— ANI UP (@ANINewsUP) October 26, 2020
एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि इस मामले में दोनों पक्षों से मिली शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। एक एफआईआर चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर फायरिंग करने और दूसरी AIMIM नेता पर हमले को लेकर दर्ज की गयी है। मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें |
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले के मामले में बड़ा अपडेट, पुलिस को मिली ये कामयाबी
बुलंदशहर में शनिवार को आयोजित सभा के दौरान एआईएमआईएम के प्रत्याशी ने भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (एएसपी) के उम्मीदवार पर मारपीट और फायरिंग करने का आरोप लगाया है। इस आरोप के बाद चंद्रशेखर ने भी अपने काफिले पर फायरिंग कर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। चंद्रशेखर का आरोप है कि उनके काफिले पर चार राउंड फायरिंग की गयी। हालांकि पुलिस चंद्रशेखर के आरोपों को सिरे से खारिज कर रही है।
बाताया जाता है कि शनिवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कसाईवाड़ा में मोहल्ला रुकन सराय में देर शाम आयोजित एक सभा में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रत्शी दिलशाद और एएसपी के उम्मीदवार हाजी यामीन के समर्थकों के बीच तीखी झड़प हुई। जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई थी। एआईएमआईएम के प्रत्याशी दिलशाद का कहना है कि जब वे सभा कर रहे थे, तभी हाजी यामीन अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और एएसपी के कार्यकर्ताओं ने एआईएमआईएम नेताओं पर हमला कर दिया।
एआईएमआईएम प्रत्याशी दिलशाद ने उनके साथ मारपीट करने और जनलेवा हमला करने की बात कही। बताया जाता है कि दिलशाद के कपड़े भी फट गए और कार्यकर्ताओं ने भाग कर अपनी जान बचाई। दिलशाद ने इस मामले में पुलिस के पास मामला दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें |
बुलंदशहर: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, फायरिंग और लाठी-डंडे चलने से आधा दर्जन घायल
इसके बाद भीम आर्मी के प्रमुख व आसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर ने अपने ऊपर चार राउंड फायरिंग होने का आरोप लगाया है। चंद्रशेखर पर गोली चलाने के मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई। एआइएमआइएम नेता दिलशाद अहमद की शिकायत के आधार पर एक और प्राथमिकी दर्ज की गई कि उस पर हमला किया गया।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों में केवल मारपीट हुई। फायरिंग की बात गलत है। दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है जिस पर जांच की जा रही है। चंद्रशेखर शनिवार को अपने प्रत्याशी की रैली को संबोधित करने बुलंदशहर पहुंचे थे। चंद्रशेखर आजाद ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।