बुलंदशहर से आईएसआई एजेंट गिरफ्तार, पाकिस्तान को पहुंचाता था सेना की खुफिया जानकारी
यूपी के बुलंदशहर जिले से पुलिस ने एक संदिग्ध आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किये गये एजेंट से पूछताछ कर रही है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
बुलंदशहर: कोतवाली देहात क्षेत्र से पुलिस ने एक आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसके पास से आर्मी कैंट का नक्शा और गोपनीय दस्तावेज बरामद हुए हैं। फिलहाल गिरफ्तार किये गये एजेंट से सुरक्षा एजेंसिया पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें: बुलंदशहर: रहस्य से उठा पर्दा.. जानें, BSP के पूर्व MLA हाजी अलीम की मौत का असली कारण
Suspected ISI agent Zahid arrested by Police in Bulandshahr pic.twitter.com/Yxvb3R5NU0
यह भी पढ़ें | एसटीएफ ने किया आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार
— ANI UP (@ANINewsUP) October 27, 2018
एसएसपी द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किया गया एजेंट जाहिद निवासी खुर्जा है। उसने स्वीकार किया है कि पाकिस्तान को वह सेना से संबंधित खुफिया जानकारी भेज चुका है। जाहिद दो बार पाकिस्तान भी जा चुका है और उसकी मौसी भी करांची में रहती है। उसके पास से बरामद किये गये मोबाइल डिवाइस की जांच करवाई जा रही है, जाहिद ने अपने साथियों के भी नाम बताये है, जिनके बारे में पुलिस जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: बुलंदशहर: हाइवे पर खड़े ट्रक से टकराई बस, दो की मौत
यह भी पढ़ें |
नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
गौरतलब है कि आईबी और एटीएस की टीम के पास सूचना आई थी कि जाहिद मेरठ समेत कई कैंट इलाकों की गोपनीय जानकारी पाकिस्तान की आईएसआई को भेज रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करके उसको गिरफ्तार कर लिया।