बुलंदशहर: शराब पीने का विरोध करने पर कुल्हाड़ी से वार कर युवक की हत्या

डीएन ब्यूरो

यूपी के बुलंदशहर में शुक्रवार को एक नशेड़ी ने शराब पीने का विरोध करने पर युवक की हत्या कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा


बुलंदशहर: जनपद के ककोड़ थाना इलाके के गांव बिघेपुर में प्लाट में शराब पीने का विरोध करने आरोपी ने युवक के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जांच पड़ताल की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ककोड़ थाना क्षेत्र के बिगहपुर में हुई वारदात।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: बुलंदशहर में प्यार में जंग, सगे भाइयों ने की बहन की हत्या

थाना इलाके के गांव बीघेपुर  निवासी धर्मराज (40) के घर के पास में ही खेत है। जिसमें एक निजी मोबाइल कंपनी का टावर लगा हुआ है। टावर के पास बैठकर लोग शराब का सेवन करते हैं, जिसका मृतक धर्मपाल द्वारा विरोध किया जाता था। शुक्रवार की रात करीब 11 बजे वह अपने खेत पर गया था। 

इसी दौरान वहां मौजूद गांव निवासी युवक ने उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। धर्मराज की मौत की सूचना से उसके परिवार में मातम छा गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
पुलिस ने बताया कि उक्त दोनों लोगों में पूर्व में शराब पीने के दौरान विवाद हुआ था। संभवतः आरोपी ने इसी  रंजिश में घटना को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

 

यह भी पढ़ें | Murder in Bulandshahr: बुलंदशहर में रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में सनसनी










संबंधित समाचार