Bullion Market: फेस्टिव सीजन में महंगा हुआ सोना, चांदी की भी बढ़ी चमक, जानिए आज के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले मजबूती के संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 300 रुपये चढ़कर 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले मजबूती के संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 300 रुपये चढ़कर 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़ें |
बहुमूल्य धातुओं में तेजी से सोना चढ़ा, चांदी में भी उछाल, जानिये ताजा कीमतें
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘अमेरिका द्वारा पश्चिम एशियाई क्षेत्र में मिसाइलों को तैनात किये जाने संबंधी एक रिपोर्ट के बाद उस क्षेत्र में तनाव बढ़ने से सोने में तेजी आई।’’
इस बीच चांदी की कीमत भी 500 रुपये मजबूत होकर 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
यह भी पढ़ें |
सोना एक हफ्ते की ऊंचाई पर 540 रुपये चढ़ा, चांदी में 1,200 रुपये का उछाल
वैश्विक बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,988 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी की कीमत भी मजबूती के साथ 23.05 डॉलर प्रति औंस हो गयी।