Bullion Market: चांदी फिर 90 हजार के पार, सोना भी हुआ महंगा, जानिए आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट

डीएन ब्यूरो

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 24 कैरेट का शुद्ध सोना जो आज (सोमवार) सुबह महंगा होकर 72162 रुपये पहुंच गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 27 मई, 2024 की सुबह सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है।  इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 134 रुपए महंगा होकर 72,162 रुपए पर पहुंच गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार चांदी की बात करें तो आज एक किलो चांदी 828 रुपए महंगी होकर 90,590 रुपए प्रति किलोग्राम में बिक रही है।सोना अब 72 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है तो वहीं, चांदी का भाव 90 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 72162 रुपये है। जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 90590 रुपये है।

यह भी पढ़ें | Bullion Market: सोने-चांदी में आई जबरदस्त गिरावट, सोना 475 रुपये टूटा, चांदी भी कमजोर

जानकारी के अनुसार आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 71873 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 66100 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 54122 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 42215 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

4 महानगरों और भोपाल में सोने की कीमत

यह भी पढ़ें | फिर बढ़े सोने-चांदी के भाव.. जानिये, अब क्या हैं नये रेट

दिल्ली: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 66,800 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 72,860 रुपए है।
मुंबई: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 66,650 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 72,710 रुपए है।
कोलकाता: 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 66,650 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 72,710 रुपए है।
चेन्नई: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 67,200 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 73,310 रुपए है।
भोपाल: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 66,700 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत










संबंधित समाचार