Bullion Market: चांदी ने बिखेरी चमक और सोने की कीमत में आया भारी उछाल, जानें ताजा भाव

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 400 रुपये की तेजी के साथ 60,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 400 रुपये की तेजी के साथ 60,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी की कीमत 2,300 रुपये के जोरदार उछाल के साथ 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें | Bullion Market: सोने और चांदी की कीमतों में भारी उछाल, जानें ताजा भाव

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि बृहस्पतिवार को सोने की कीमतों में तेजी देखी गई। दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले 400 रुपये की तेजी के साथ 60,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी।’’

विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,960 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी बढ़त के साथ 24.17 डॉलर प्रति औंस पर थी।

यह भी पढ़ें | Bullion Market: गिर गए सोने के भाव, फिसली चांदी की कीमत, जानें ताजा भाव

गांधी ने कहा कि अमेरिका के उपभोक्ता मुद्रास्फीति के आंकड़े उम्मीद से कम रहने के बाद कॉमेक्स में सोने की कीमतों में तेजी आई और इसमें चार सप्ताह के उच्चतम स्तर पर कारोबार हुआ। इससे यह उम्मीद बढ़ी है कि फेडरल रिजर्व का दर वृद्धि चक्र समाप्त हो सकता है।










संबंधित समाचार