Barabanki News: लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर बड़ा हादसा, अचानक चलने लगी बंदूक; एक की मौत
बाराबंकी से बड़ी खबर सामने आई है। अचानक लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर विवाद छिड़ गया। मामला बंदूक तक पहुंच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बाराबंकी : यूपी के बाराबंकी के नगर कोतवाली क्षेत्र के सफेदाबाद के पास लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर केवाड़ी मोड़ के पास दुखद घटना हुई। लखनऊ जा रही थार गाड़ी की एक टेंपो से हल्की टक्कर हो गई, जिसके बाद थार सवार युवकों और टेंपो चालक के बीच विवाद शुरू हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इसी बीच-बचाव करने लखनऊ निवासी सुमित ओझा (29) पहुंच गया। लेकिन थार सवार युवकों ने अचानक सुमित को गोली मार दी। कमर के पास गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल सुमित को जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें |
Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह
मृतक की पहचान उसके आधार कार्ड से हुई, जिससे पता चला कि वह फतेहगंज, थाना नाका, लखनऊ का रहने वाला था। पुलिस ने घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज और थार के नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सीओ सिटी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि टेंपो और थार में मामूली टक्कर के बाद विवाद हुआ था। इस दौरान सुमित ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, जिस पर थार सवार युवकों ने फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें |
बाराबंकी: हाईवे पर पलटा पेट्रोल टैंकर, धमाके से लगी आग में कई घायल