अमेठी में डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बंपर असर, हरकत में आया प्रशासनिक अमला
डाइनामाइट न्यूज़ में प्रमुखता से प्रकाशित खबर "प्राइमरी पाठशाला में रह रहे 8 कोरोना संदिग्ध हुए गायब" का बंपर असर हुआ है। प्रशासनिक अधिकारी अब कोरोना वायरस को लेकर काफी सतर्क हैं।
अमेठी: तिलोई तहसीलदार श्रृद्धा सिंह ने प्राइमरी पाठशाला कमई सहित अन्य कई स्कूलों का औचक निरीक्षण कर वहां रह रहे कोरोना पीड़ितों से साफ सफाई सहित खाने-पीने और रहन संबंधी बातों का जायजा लिया।
बता दें कि थाना मोहनगंज अंतर्गत ग्राम कमई में शहर से घर लौटे हुए 9 लोगों को सुरक्षा के मद्देनजर 14 दिन के लिए प्राइमरी पाठशाला में रखा गया था लेकिन खाने व पानी की व्यवस्था सही ढंग से न होने के कारण 8 लोग पाठशाला से गायब हो गए थे, जिससे क्षेत्र में कोरोना बीमारी फैलने की पुरजोर आशंका थी l
यह भी पढ़ें |
LockDown in Amethi: देखें लॉकडाउन के पहले दिन कैसा है अमेठी का नजारा
डाइनामाइट न्यूज़ पर खबर प्रकाशित होने के अगले दिन ही सरकारी अमला हरकत में आया, ग्राम प्रधान लेखपाल व प्रशासनिक टीम ने गायब हुए 9 कोरोना संदिग्धों को उनके घर से ढूंढ निकाला और उन्हें कमई के प्राइमरी पाठशाला में लाकर क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है। तहसीलदार ने रसोइए से पूछा कि खाने में क्या बन रहा है और आपको कितना वेतन मिलता है।
बिना मास्क पहने भोजन बना रही रसोइयों को तहसीलदार ने तुरंत मास्क मुहैया कराने के निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें |
Amethi: देखिए, क्या हुआ जब अचानक गेंहू क्रय केंद्र पहुंचे डीएम..