Bundelkhand Expressway: पीएम मोदी ने यूपी को दिया बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का तोहफा, जानिये इससे जुड़ी खास बातें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के 'बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे' का उद्घाटन किया। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे कई मायनों में बहुत खास है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जाने इस एक्सप्रेस-वे की खास बातें
बुंदेलखंड: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के 'बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे' का लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के साथ ही जनसभा को भी संबोधित किया। अनुमानित लागत से कम खर्च में बने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से सिर्फ बुंदेलखंड के लोगों को नहीं बल्कि दिल्ली के लोगों को भी काफी फायदा होगा। राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को अब यूपी के कई जगहों पर पहुंचने में सहूलियत होगी।
आइए जानते हैं इस एक्सप्रेस-वे की कुछ खास बातें
1. बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे से चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर और जालौन के लोगों के लिए दिल्ली का सफर आसान हो जाएगा।
2. बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे पर 250 से ज्यादा छोटे पुल, 15 से ज्यादा फ्लाईओवर, 6 टोल प्लाजा और 12 से ज्यादा बड़े पुल और 4 रेल पुल बनाए गए हैं। वहीं एक्सप्रेस-वे पर 24 घंटे पुलिस पेट्रोलिंग और एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी ने ग्रेटर नोएडा में किया पेट्रोटेक का उद्घाटन, देश की स्थिति को बताया बेहतर
3. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की लंबाई 296 किलोमीटर है। चार लेन चौड़े इस एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ खाली जमीन भी है।
4. इस एक्सप्रेस-वे के रास्ते चित्रकूट से दिल्ली तक का सफर केवल 6 घंटे में पूरा किया जा सकेगा।
5. इस एक्सप्रेस-वे पर लोगों की सहूलियत के लिए 4 जन सुविधा केंद्र बनाए गए हैं, इसके अलावा 4 पेट्रोल पंप भी है।
6. इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण 6 हिस्सों में किया गया है और इसे बनाने में 14,850 करोड़ रुपये का खर्च आया है।
यह भी पढ़ें |
Bundelkhand Expressway: जानिये कब हो सकता है यूपी में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण, अफसरों ने लिया जायजा
7. इस एक्सप्रेस-वे की सबसे खास बात ये है कि ये 8 नदियों से होकर गुजरता है। जिसमे बागेन, केन, श्यामा, चन्दावल, बिरमा, यमुना, बेतवा और सेंगर शामिल है।
8. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे इस इलाके की कनेक्टिविटी में सुधार के साथ-साथ आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा. इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।