Bureaucracy: आईएएस अल्केश शर्मा ने संभाला इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव का कार्यभार

डीएन ब्यूरो

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1990 बैच के अधिकारी अल्केश कुमार शर्मा ने गुरूवार को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव का कार्यभार संभाल लिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

अल्केश कुमार शर्मा, आईएएस ने संभाला नया कार्यभार  (फाइल फोटो)
अल्केश कुमार शर्मा, आईएएस ने संभाला नया कार्यभार (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1990 बैच के अधिकारी अल्केश कुमार शर्मा ने गुरूवार को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) विभाग के सचिव का कार्यभार संभाल लिया है। 

केरल कैडर के आईएएस अल्केश कुमार शर्मा ने इससे पहले कैबिनेट सचिवालय में अतिरिक्त सचिव और सचिव के रूप में कार्य किया है।

यह भी पढ़ें | Bureaucracy: आज रिटायर हो जायेंगे देश के 16 वरिष्ठ आईएएस, केन्द्र और राज्य सरकारों में महत्वपूर्ण पदों पर हैं तैनात

इससे पहले अल्केश कुमार शर्मा अवसंरचना से जुड़े कई मंत्रालयों और आर्थिक, वित्त, उद्योग, कृषि तथा अन्य संबद्ध मंत्रालयों से संबंधित मंत्रिमंडल के प्रस्तावों को देखते थे। 

वे केरल में मई 2020 से अप्रैल 2021 तक एडिशन चीफ सैक्रेट्ररी-इंडस्ट्रीज भी रह चुके हैं। इससे पहले वे सिंतबर 2019 से अप्रैल 2020 तक कोच्चि मेट्रो रेल के एमडी भी रहे। 

यह भी पढ़ें | Reshuffle in Union Bureaucracy: केंद्रीय नौकरशाही में व्यापक स्तर पर फेरबदल, कई सचिव बदले गये










संबंधित समाचार