Nagaland: भीषण आग की चपेट में आया बर्मा कैंप, कई सिलेंडरों में विस्फोट, सैकड़ों लोगों का आशियाना हुआ राख़
नगालैंड के दीमापुर जिले के बर्मा कैंप में रविवार को भीषण आग लग गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और करीब 900 लोग बेघर हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दीमापुर: नगालैंड के दीमापुर जिले के बर्मा कैंप में रविवार को भीषण आग लग गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और करीब 900 लोग बेघर हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि बर्मा कैंप के ईस्ट ब्लॉक में दोपहर करीब 12 बजे आग लग गई।
उन्होंने बताया कि आग में पुआल के छप्पर वाले करीब 260 घर जलकर खाक हो गये।
यह भी पढ़ें |
Nagaland: दीमापुर में दीपावली पर्व के दौरान पटाखों से लगी आग, तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत
अधिकारी ने बताया कि एक बुजुर्ग महिला की आग में जलकर मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में गैस सिलेंडरों में विस्फोट होने के कारण दमकल सेवा के कई कर्मी भी झुलस गए।
उन्होंने बताया कि आग से लगभग 900 लोग बेघर हो गए, जिनमें ज्यादातर मजदूर हैं। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ लोग अभी भी लापता हैं।
यह भी पढ़ें |
सिद्धार्थनगर: पटाखों के गोदाम में जबरदस्त विस्फोट, लगी भीषण आग, दो लोगों की मौत, चार घायल
अधिकारी ने बताया कि दमकल की कई गाड़ियों को आग बुझाने के लिए लगाया गया, जिस पर तीन घंटे के बाद काबू पाया जा सका।
ईस्ट ब्लॉक में लाखों रुपये की संपत्ति नष्ट होने की खबर है।
2011 में इसी इलाके में आग लग गई थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी।